डोईवाला। शनिवार को जिला जज देहरादून ने डोईवाला सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया।
और नियायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला के अन्तर्गत विचाराधीन वाद पत्रों का अवलोकन किया।
वादकारियों को अधिक से अधिक विधिक अनुतोष प्रदान करने के निर्देश दिए।
वादकारियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए अधिनस्थ न्यायिक कर्मचारियों को निर्देशित
किया। इसी दौरान जिला जज ने परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं के
अनुरोध पर बार परांगन में उपस्थित होकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना।
वरिष्ठ अधिवक्ता महेश लोधी ने अधिवक्ताओं की कई समस्याओं को जिला जज के सामने
रखा। जिस पर जिला जज ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा के नई तहसील में तहसील कार्यालय
स्थानांतरित होने वाली है। प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं को आवंटित चैंबर को रिक्त करने
के पश्चात नए राजस्व नियायलय के पास अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य हेतु चेंबर
आवंटित किए जायेंगे। अधिवक्ताओं द्वारा जिला जज से मांग की गई कि जब तक सिविल
कोर्ट पुरानी तहसील में संचालित होता रहेगा। तब तक अधिवक्ताओं के चेंबर यथावत रखने
के लिए जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखना सुनिचित करे। साथ ही जिला जज द्वारा
शीघ्र ही नए न्यायालय खोले जाने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया गया। इस अवसर पर
बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, सहसचिव
अशरफ अली, ऑडिटर संदीप जोशी, अतर सिंह, मोहम्मद जुबेर, सुरेश भट्ट, महेश कुमार,
अतुल कुमार, महेश लोधी, विशाल अग्रवाल, साकिर हुसैन, भव्य चमोला, रमन कुमार,
मोनिका पटेल, मोइन अहमद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।