गौचर / चमोली 20 मई। चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट विधि विधान के साथ
ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं अब से 5 माह तक चतुर्थ केदार
भगवान रुद्रनाथ मंदिर के दर्शनार्थ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। मुख्य पुजारी
जनार्दन तिवारी बताते है कि पंच केदार में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ भारत का
एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां भगवान शंकर के मुख्य दर्शन होते हैं।
गोपेश्वर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है विषम परिस्थितियां होने के
बावजूद भी हर वर्ष सैकड़ों शिव भक्त भगवान के दर्शनार्थ यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि जो
भी यहां पर मनौती मांगते हैं वह भगवान शंकर पूर्ण करते हैं। इस मौके पर मनोज तिवारी,
संदीप रावत, मनोज बिष्ट कर्नल बर्तवाल आदि मौजूद रहे।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
Back to top button
error: Content is protected !!