उत्तराखंड
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ईवीएम वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैण्डमाईजेशन
देहरादून। रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्रजिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ ईवीएम वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैण्डमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम रैण्डमाईजेशन में 5791 बीयू, 4109 सीयू तथा 3276 वीपीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा से अरविन्द जैन, कांग्रेस से डॉ जसविन्दर सिंह व शहजाद अंसारी, सीपीआई(एम) से अनन्त आकाश, आप से चै0 रविन्द्र कुमार, बसपा से दिगविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, सहित समस्त एआरओ उपस्थित रहे।