उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

डोईवाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर इन नेता से मिले स्थानीय लोग

राजमार्ग चौड़ीकरण में दुकानदारों के हितों का रखा जाए ध्यान

 

देहरादून। डोईवाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले दुकानदारों ने कहा कि राजमार्ग के चौड़ीकरण में उनके हितों का भी ध्यान रखा जाए।

 

 

डोईवाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले व्यापार मंडल भानियावाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निकालने जाने की मांग की है।

 

 

निशंक ने  एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर बातचीत कर राजमार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही स्थानीय दुकानदारों व लोगों के हितों का भी ध्यान रखने की मांग की है। निशंक ने कहा कि अगर बाजार को बचाया जा सकता है तो वैकल्पिक मार्ग के लिए विचार करना चाहिए। निशंक को संबधित ज्ञापन भी दिया गया।

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिद्धू, पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, राजन गोयल प्यारेलाल कोठारी, संपूर्णानंद ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!