उत्तराखंड
Related Articles
हल्द्वानी पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी है सरकार
December 26, 2024
पहले चरण में जौलीग्रांट मुख्य बाजार को एक जैसे रंग में रंगा जा रहा है। एमडीडीए दुकानदारों की पसंद के कलर को दुकानों पर कर रहा है। इसके बाद सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।पूरे मार्ग पर कई स्थानों पर उत्तराखंड की कलाकृतियों को भी उकेरा जाएगा पूरा मार्ग फसाड लाइट से जगमग होगा। इसके अलावा जौलीग्रांट-देहरादून मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण कर और निखारा जाएगा। इसके लिए विशेष प्रकार के रंग-बिरंगे शोभाकार पौधे मंगवाए जा रहे हैं। मुख्य मार्ग की टूटी-रेलिंग और नई रेंलिंग लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले जून में जी-20 के दौरान एयरपोर्ट से ऋषिकेश की तरफ सौंदर्यीकरण कार्य हुआ था।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दिपावली से ठीक पहले जौलीग्रांट से शुरू किए गए सौंदर्यीकरण कार्य से दुकानदार काफी खुश दिखाई दिए। स्थानीय दुकानदार अमरीश डोभाल ने कहा कि मुख्य बाजार एक ही रंग में होने और दुकानों पर एक जैसे बोर्ड लगे होने से पूरा बाजार पहले से अधिक सुंदर दिखाई देगा। संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि मार्ग के सौंदर्यीकरण से एयरपोर्ट आवाजाही करने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को भी काफी अच्छा लगेगा।