उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

Doiwala- आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर ओबीसी सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक

डोईवाला। ब्लॉक सभागार में आगामी पालिका निर्वाचन को अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण को लेकर एक जनसुनवाई का आयोजन किया।

जिसमें एकल सदस्यीय समर्पित आयोग उत्तराखण्ड बी0एस0 वर्मा, अपर सचिव ओमकार सिंह, मनोज कुमार तिवारी पंचायती

राज विभाग उत्तराखण्ड शासन, विनोद कुमार उप निदेशक शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड, नगर पालिका अध्यक्ष

सुमित्रा मनवाल और निर्वाचित सभासदगणों व अन्य हितबद्ध जनसामान्य ने प्रतिभाग किया।
आयोग द्वारा अवगत कराया गया कि आयोग

का उद्देश्य राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करना है। और आगामी निकाय निर्वाचन को ओ0बी0सी0 सीटों का आरक्षण निर्धारित किये

जाने हेतु नगर पालिका, के समस्त वार्डों मे अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र किये जाने हेतु सर्वेक्षण की कार्यवाही की जायेगी,

जिसमे सभी निर्वाचित सभासदगणों के सहयोग की पूर्ण अपेक्षा है। नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने डोईवाला द्वारा आयोग को

आश्वस्त किया कि पालिका क्षेत्रार्न्तगत सर्वेक्षण कार्य मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आयोग के समक्ष,

ओ0बी0सी0 सर्वेक्षण व वार्डो के आरक्षण के सम्बन्ध मे सागर मनवाल, पुरूषोत्तम डोभाल, मंजू चमोली, संदीप नेगी, मीनष धीमान, श्री

बलविन्दर सिंह, ईश्वर सिंह रौथाण, राजेश भट्ट, समाजसेवी रामेश्वर लोधी, फुरकान अली, अजय राजपूत, भारत भूषण कौशल द्वारा

अपनी बात रखी। आयोग द्वारा सभी को सुना गया। कार्यक्रम मे सभासद अब्दुल कादिर, नरेश मनवाल, नरेन्द्र नेगी, रविन्द्र बेलवाल, अवतार

सिंह, सुन्दर लोधी, रविन्द्र सिंह पंवार, परमीत कुमार, शैलेन्द्र गुंसाई आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  नाबालिक युवती के अपहरण के आरोपी को दून पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, अपह्ता सकुशल बरामद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!