उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

नमामि गंगे परियोजना पर पलीता लगा रहा सौंग नदी किनारे बना ट्रेंचिंग ग्राउंड

ट्रेंचिंग ग्राउंड की दूरी एयरपोर्ट से दो किलोमीटर से भी है कम: यूकेडी

ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर यूकेडी ने मानवाधिकार का दरवाजा खटखटाया

Dehradun. डोईवाला में ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने की फरियाद को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

तीन दिन पहले उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में राजीव नगर मानक विहार के ग्रामीणों ने नगर पालिका कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा जल्दी ही इस समस्या से निजात दिलाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया था।

डोईवाला के राजीव नगर, खत्ते, मानस विहार के ग्रामीण उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। यूकेडी का कहना है कि इससे उनको स्वास्थ्य संबंधी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ाघर की हवाई दूरी एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर से भी कम है, जबकि मानकों के अनुसार ट्रेंचिग ग्राउंड लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए।

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में अपील करने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह पूरा घर अवैध तरीके से बना हुआ है उन्होंने मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया है कि यह कूड़ा घर सौंग नदी के किनारे बना हुआ है जो कि गंगा नदी की सहायक नदी है और नमामि गंगे परियोजना पर पलीता लगा रही है।

शिव प्रसाद सेमवाल स्वास्थ्य समस्याओं की ओर मानवाधिकार आयोग का ध्यान खींचते हुए बताया कि कूड़े घर से आने वाली बदबू और मच्छर मक्खियों के कारण सेहत को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। धूप में बैठना तक दूभर होता जा रहा है। उनकी मांग है कि ट्रेंचिग ग्राउंड को आबादी से दूर किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  11 वर्षोे फरार चल रहा 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!