देहरादून। तहसील दिवस पर जौलीग्रांट-अठूरवाला वार्ड नं 7 के सभासद द्वारा अपने
वार्ड की समस्याओं को रखा गया। सभासद राजेश भट्ट अपने वार्ड में नए पोल लगाने, शिवा
कालोनी, 18 नंबर लाइन आदर्श नगर आदि में बंज केबल लगाने की मांग रखी। सभासद द्वारा
अठूरवाला में खांड, कंडल, जोगियाणा में सिंचाई नहरें बनाने और जोगियाणा, अपर
जौलीग्रांट, बागी, आदर्श नगर, कंडल, खांड, क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग बनाने की मांग
भी रखी है। वहीं उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से क्षेत्र में पथ प्रकाश के
चलते बंद पड़ी लाईटों को ठीक करवाने व नई लाईटों की मांगभी की है।
वहीँ वार्ड संख्या 6 स्वामीराम नगर सभासद प्रियंका मनवाल द्वारा जौलीग्रांट-सैनिक
मोहल्ला-बागी के क्षतिग्रस्त मार्ग और दूसरी समस्याओं को रखा गया।
Back to top button
error: Content is protected !!