उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
आसमान में 2O से अधिक रहस्यमयी रोशनी का यह वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल


देहरादून। आसमान में 2O से अधिक रहस्यमयी रौशनियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में 20 से अधिक लाइट एक कतार में आसमान में आगे बढ़ रही हैं।
लगभग एक वर्ष पूर्व भी जोलीग्रांट के आसमान में एक ऐसी ही रौशनियों की लंबी कतार देखी गई थी।
जिसे जोलीग्रांट बाजार के कुछ दुकानदारों ने अपने मोबाइल में कैद किया था। अब एक ऐसा ही दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहा है।

जिसे लोग एक दूसरे को भेज रहे हैं।
यह वीडियो उत्तराखंड के ही किसी स्थान का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में दिखाई दे रही रौशनियों की कतार क्या है ये तो विशेषज्ञ ही बता सकते हैं।
लेकिन आसमान में कई खगोलीय घटनाएं होती रहती हैं। और पहले भी कई तरह की रोशनियां आसमान में देखी गई हैं।

