उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

थानों इंटर कॉलेज को उत्कृष्ठ कॉलेज का मिला दर्जा

डोईवाला। शहीद सैनिक नरपाल सिंह उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थानों रायपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत और खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर ने शिलापट का अनावरण किया।

दीवान सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनना थानों क्षेत्र के लिए विशेष उपलब्धि भरा है। इस कार्य में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का विशेष योगदान रहा है। विद्यालय में मिनी स्टेडियम का कार्य भी पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा करवाया गया था। जिसमें  शिक्षा विभाग तथा विद्यालय परिवार मिलकर कार्य कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने विभाग से संबंधित जानकारियां दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद पांडे ने विद्यालय की गतिविधि और उपस्थिति के बारे में बताया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रायपुर दिव्या भारती, प्रधान बबिता तिवारी, रेखा बहुगुणा, पीटीए अध्यक्ष मनोहर सोलंकी, राजेश कुकरेती, प्रेम चमोली, गीतांजलि रावत, चंद्रप्रकाश तिवारी, अनिल तीर्थवाल, आनंद चौहान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर एमडीडीए कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 कर्मचारी सम्मानित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!