डोईवाला। पुलिस ने डोईवाला में पशु चिकित्सालय में चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 5/5/2022 को पशु चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस को एक तहरीर दी गई कि डोईवाला स्थित पशु चिकित्सालय के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा एसी की तांबे की वायरिंग चुरा ली है।
जो कि काफी महंगी है। पुलिस ने एक टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो सीसीटीवी में दो व्यक्ति ac की तार को चोरी करते हुए दिखाई दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के तांबे के तार सहित सतनाम ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के नाम आकाश पुत्र बाबूराम और मोहित कुमार पुत्र संगम साहनी दोनों निवासी केशवपुरी बस्ती बताएं हैं। दोनों के कब्जे से 58 तांबे के टुकड़े बरामद किए गए हैं।