उत्तराखंड

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग काशीपुर से रामनगर खंड के उन्नयन के लिए 494.45 करोड़ रुपए किए मंजूर

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड के उन्नयन के लिए 494.45 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा है कि उत्तराखंड में, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड की मरम्मत और उसे 4-लेन का बनाने के लिए 494.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर-रामनगर खंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जो मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और रामपुर (उत्तर प्रदेश) से दिल्ली/लखनऊ तक यातायात के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। परियोजना से आस-पास के क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। परियोजना कॉरीडोर उत्तराखंड के सबसे व्यस्त पर्यटन मार्गों में से एक है। इससे सड़क का उपयोग करने वालों की सुरक्षा बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा।

ये भी पढ़ें:  11 वर्षोे फरार चल रहा 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!