उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादून

रहस्यमयी गढ्ढे की जांच को पहुंची कई विभागों की टीम

रहस्यमयी गढ्ढे को देखने पहुंचा प्रशासन और संबधित विभागों की टीम

रामनगर डांड़ा में घर के पास के गढ्ढे का संस्पेंस बरकरार

डोईवाला। थानों के रामनगर डांड़ा के एक घर के आंगन में पाए गए गहरे गढ्ढे के रहस्य पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है।

जबकि नलकूप, लोक निर्माण विभाग और जूलॉजी विभाग के विशेषज्ञ इस गढ्ढे की जांच कर चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। बृहस्पतिवार के दिन भी डोईवाला प्रशासन व संबधित विभागों की टीम के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। प्रशासन ने निरीक्षण करते हुए गढ्ढे को सुरक्षा की दृष्टि के ढकने के निर्देश दिए। पुलिस ने भी संबधित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को रामनगर डांड़ा के राजेंद्र मनवाल के आंगन के पास एक रेत से भरे ट्रक का पहिया अचानक एक गढ्ढे में धंस गया था। जिसके बाद गढ्ढा चौड़ा और अधिक गहरा होता चला गया। आसपास के दर्जनों गांवों में आजकल यह रहस्यमयी गढ्ढा चर्चा का विषय बना हुआ है। सैकड़ों लोग अब तक इस गढ्ढे को देखने आ चुके हैं।

राजेंद्र मनवाल के पुत्र अजय मनवाल ने कहा कि आज सर्वे ऑफ इंडिया और पुरातत्व विभाग के लोग गढ्ढे का निरीक्षण कर सकते हैं। उधर डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि बृहस्पतिवार को मौके पर जाकर संबधित विभागों के विशेषज्ञों ने गढ्ढे की जांच की है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!