उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

अनूठी पहल… हॉस्पिटल की दीवारों पर गढवाली भाषा में संदेश, लोगों को आ रहे पसंद

Listen to this article

गौचर / चमोली 29 जनवरी। सीमांत जनपद चमोली का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों एक ओर

जहां जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें दे रहा है और लोगो को

अवसाद से दूर रहने के लिए उनकी काउंसलिंग कर सराहनीय कार्य कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू करके अनुकरणीय कार्य किया है।

चमोली के स्वास्थ्य महकमें ने चमोली के कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय की दीवारों

पर गढवाली भाषा में मरीजों के लिए विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों को चस्पा किया है।

गढवाली भाषा में लिखे ये स्लोगन मरीजों के साथ साथ अन्य लोगों को बेहद पसंद आ रहें हैं।

लोगो का कहना है कि अपनी बोली भाषा में इस तरह के स्लोगन से हर कोई बेहद आसानी

से इनके अर्थ को समझ पा रहा है। सबने चमोली स्वास्थ्य विभाग की इस अनूठी पहल

का स्वागत किया है। इस सराहनीय प्रयास के लिए चमोली का स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र

है। उम्मीद की जानी चाहिए की भविष्य में चमोली के हर अस्पताल की दीवारों पर हमें

गढवाली भाषा में लिखी तख्तियां देखने को मिलेंगी साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों और

स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता कार्यक्रमों में भी अपनी बोली भाषा को बढावा देखने को मिलेगा।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!