दो दिवसीय संगोष्ठी के लिए अपर सचिव ने ली बैठक

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में 28 व 29 सितंबर को ‘उतराखंड राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन तथा नवाचार’ विषय पर होने वाली संगोष्ठी की तैयारियों को जांचने के लिए अपर सचिव डा.अहमद इकबाल ने नोडल अधिकारी के रूप में अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संगोष्ठी में छह सत्र आयोजित होंगे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम सत्र का विषय होगा ‘Policy, Planning and Prospects of Quality Upgradation and Innovation in Higher Education with special reference to Uttarakhand ‘। आगामी पांच सत्रों में उच्च शिक्षा में आई.सी.टी.,कौशल विकास, प्रबंधन, नई शिक्षा नीति एवं अंतिम व खुले सत्र मे बेस्ट प्रेक्टिस इन हायर एजुकेशन पर विस्तृत चर्चा होगी।
बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.एस.सी.पंत, संयुक्त निदेशक प्रो.कुमकुम रौतेला, रूसा सलाहकार प्रो.के.डी.पुरोहित व प्रो.एम.एस.एम.रावत, उप निदेशक प्रो.डी.सी.नैनवाल, मीडिया समिति के प्रो.के.एल.तलवाड़, विधि प्रकोष्ठ से प्रो.डी.सी.गोस्वामी, रूसा से प्रो.रचना नौटियाल, डा.दीपक पांडे, एडुसेट से डा.विनोद कुमार व प्रो.महाबीर सिंह रावत उपस्थित थे।