देहरादून। आगामी 2 सितंबर को मसूरी गोली कांड की बरसी और उत्तराखंड आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर कहचरी स्तिथ शहीद स्मारक पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। और साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। कार्यकर्म का मुख्य संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी मोहन खत्री को बनाया गया है। आंदोलनकारी मंच और उसकी अध्यक्ष जगनमोहन सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष, जयदीप सकलानी और जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व अन्य सदस्य सहसंयोजक की भूमिका में रहेंगे।
इस अवसर पर सभी आंदोलनकारियों से अवसर अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए प्रदीप कुकरेती, चंद्रकिरण राणा, अनुराग भट्ट, धर्मेन्द्र रावत, अमर सिंह, विकास रावत, सुमित थापा, सत्येन्द्र नौगाई जी ने अपना नामांकन किया है।