उत्तराखंड
बसन्त पंचमी के दिन होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
देहरादून। 14 फरवरी को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। सचिवालय में दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य ,परिवहन ,कृषि ,आबकारी नीति ,पर्यटन शहरी विकास जैसे विभागों के कई प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। साथ ही प्रदेश की नई आबकारी नीति पर भी मोहर लग सकती है। वहीं फरवरी के अंतिम हफ्ते में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र की तारीख भी बैठक में तय हो सकती है।