उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी

Listen to this article

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया

Dehradun. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट, डोईवाला और मियांवाला चौक पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का फूल-मालाओं से नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया।

जिला कांग्रेस कमेटी पर परवादून के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी का प्रथम बार उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रभारी के साथ तीन दिनों तक प्रदेश व जिलास्तर के नेताओं से तीन चरणों में मुलाकात होनी है।

जिसमें वो यहां नेताओं की नब्ज टटोलेगे। और पार्टी को एकजुट करने के लिए सभी नेताओं से मीटिंग करेंगे। 2022 के चुनावों को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से बातचीत व रायशुमारी की जाएगी। कांग्रेस का मानना है कि प्रभारी के आने से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी।

ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला मोहित नेगी, नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, सागर बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य अब्दुल रजाक, गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल, रफल सिंह, इंदरजीत सिंह, मोहित शर्मा,

उमेद बोरा, माधव सिंह, सुनील दत्त, बुध देव सेमवाल, आशीष खत्री, अजय रावत, राज रावत, टीटू सिंगारी, हाजी अमीर हसन, जसवंत सिंह, भारत भूषण पेले, गौरव मल्होत्रा पार्षद, बलविंदर सिंह, गुलाम-ए-मुस्तफा, राहुल सैनी, सावन राठौर, नितिन गोला, सोहन सिंह, रणजीत सिंह, दलबाग सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक वर्मा, अंकित पाल, देवी दास, विजय, अजय आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  इन्वेस्टर्स समिट में देहरादून आ रहे अडानी, अंबानी समेत शीर्ष-50 उद्योगपतियों के काफिले में चलेंगी सुपर लग्जरी कारें, ये है तैयारी..

Related Articles

Back to top button