अपराधउत्तराखंडदेहरादून

40 ग्राम स्मैक के साथ भानियावाला का अमन गिरफ्तार

डोईवाला। पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि बरामदा स्मैक को वो मंगलौर से तनवीर नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया है और तनवीर का पता उसे मालूम नहीं है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने आरोपी का नाम अमन रौतेला उर्फ डेनिश पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी दून पब्लिक स्कूल बिल्डिंग के पीछे भानियावाला डोईवाला बताया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹ 175000 रुपए बताई गई है।

वहीं कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व गठित टीम द्वारा चांडी गांव तिराहा से एक आरोपी को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ 60(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी का नाम सुर मुख उर्फ सोनू पुत्र सौदागर सिंह निवासी शेरगढ़ बताया है।

ये भी पढ़ें:  गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन रैली से दिखाई ताकत, कही ये बड़ी बात..

Related Articles

Back to top button