डोईवाला। डोईवाला तहसील में शुक्रवार से नामांकन पत्रों दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन कुल चौदह लोगों ने नामांकन खरीदे।
नामांकन पत्र खरीदने वालों में निर्दलीय के रूप में भारत भूषण पेल्ले, निर्दलीय के रूप में पुरूषोत्तम डोभाल, निर्दलीय आरती देवी रावत, आम आदमी पार्टी के राजू मोर्य, यूकेडी से शिवप्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह रावत, निर्दलीय बुद्धदेव सेमवाल, कांग्रेस के मोहित उनियाल, निर्दलीय रणजोध सिंह,
अठुरवाला निवासी और निर्दलीय त्रिवेंद्र सिंह रावत, यूकेडी राजकिशोर सिंह, यूकेडी बलदेव सिंह नेगी, संजीव सैनी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी प्रतीक बहुगुणा शामिल रहे। एसडीएम युक्ता मिश्र ने कहा कि पहले दिन डोईवाला में कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं।