डोईवाला। शनिवार के दिन भी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री जारी रही।
शनिवार को कुल दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। कुड़कावाला से निर्दलीय जाबिद अली और वार्ड नं0 68 मियांवाला, चकतुनवाला से कांग्रेस की हेमलता पुरोहित ने नामांकन पत्र खरीदे।
शुक्रवार को पहले दिन कुल 14 लोग पहले ही डोईवाला में नामांकन पत्र ले चुके हैं।