
देहरादून। डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन किया।
वहीं कांग्रेस से गौरव चौधरी ने भी अपने समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन किया।

भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दलों ने डोईवाला में आखिरी समय तक सस्पेंस बरकरार रखा। कांग्रेस ने पहले मोहित उनियाल को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन दो दिन बाद ही कांग्रेस हाईकमान ने अपने जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नाम पर डोईवाला प्रत्याशी के तौर पर मुहर लगा दी।

भाजपा नामांकन के आखिरी दिन तक आंख मिचौली खेलती नजर आई। हर दिन और हर घंटे एक नया नाम सामने आ रहा था। जिससे डोईवाला जैसी हॉट सीट पर कयासबाजी, चुनावी चर्चाएं और दावेदारी चरम पर पहुंच गई थी। भाजपा के स्थानीय नेताओं के स्थानीय को टिकट के बागी तेवरों के बाद आखिरी घंटों में भाजपा ने डोईवाला में बृजभूषण गैरोला के नाम का विधिवत एलान किया।