सचिव और निदेशक पद खाली होने से आंगनबाड़ी को नहीं मिला मानदेय

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति के कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी का मानेदय नहीं मिलने पर इस बार दीपावली नहीं मनाई।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी को मानदेय नहीं मिलने से परशानियों का सामना करना पड़ा। जिस कारण उनकी दीवाली फीकी रही। आंगनबाड़ी को लगभग तीन माह से मानदेय नहीं मिला है।
बाल विकास विभाग में डायरेक्टर और सचिव के पद खाली होने के कारण आंगनबाड़ी और दूसरे कर्मचारियों को अभी तक मानदेय नहीं मिल पाया है।
जिस कारण उनकी दीपावली इस बार फीकी रही है। कहा कि जिस तरह आंगनबाड़ी ने कोरोनाकाल में कार्य किया है। उन्हे सही समय पर मानदेय के साथ बोनस भी दिया जाना चाहिए था।
लेकिन आंगनबाड़ी के उपेक्षा की गई है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों में काफी रोष है। कहा कि विभागीय अधिकारियों की खींचतान के कारण डायरेक्टर और सचिव पर खाली चल रहे हैं। जिसका खामियाजा हजारों आंगनबाड़ी को उठाना पड़ रहा है।