
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हरिद्वार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे चुके हैं।
रात्री विश्राम के बाद राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार सेवाश्रम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद सेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर 1:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरूमीत सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद वो सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा जीटीसी हैलीपेड देहरादून को रवाना हुए।
हरिद्वार में चंडी घाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति देहरादून पहुंचे हैं। उनके स्वागत के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेजर जनरल संजीव खत्री, डीआईजी गढवाल करन सिंह नग्याल, गढवाल कमिश्नर सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।