Uttarakhand. मौसम विभाग ने आज से बृहस्पतिवार तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने व तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मंगलवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बृहस्पतिवार को चमोली, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रविवार से लेकर बृहस्पतिवार तक प्रदेश के बाकि स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।