उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

रामगढ में कक्षा पांच की छात्रा तुलसी को ड्राइंग में प्रथम स्थान

Listen to this article

डोईवाला। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के कक्षा 4 और 5 के 10 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वन दरोगा स्वरूप सिंह रमोला ने सभी छात्र-छात्राओं से वनों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा का आह्वान किया। वन बीट अधिकारी सीमा पैन्यूली ने कहा कि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रति वर्ष 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है,

जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण हेतु साफ-सफाई, ड्राइंग, वाद-विवाद, क्विज, निबन्ध प्रतियोगिता, फ़ोटो प्रदर्शनी, वन्य प्राणियों से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिनसे रेंज के आसपास के विद्यालयों के छात्रों एवं क्षेत्र वासियों को वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि वनों से हमें अनेकों लाभ हैं इसलिए हमें वन एवं वन्य जीवों के प्रति सुरक्षा को एक जिम्मेदारी के रूप में लेना चाहिये। ड्राइंग कंपटीशन के अंत में वन बीट अधिकारी सीमा पैन्यूली ने परिणामों की घोषणा की, जिसमें कक्षा 5 की छात्रा तुलसी पुन ने प्रथम, कक्षा 5 की छात्रा नीशू ने द्वितीय तथा कक्षा 4 की छात्रा मान्यता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर रामगढ़ रेंज द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बैग एवं अन्य पठन सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में वन दरोगा स्वरूप चंद्र रमोला, अरुण कुमार, अखिलेश प्रसाद नौटियाल वन बीट अधिकारी सीमा पैन्यूली, अमृता सिंह, प्रदीप थापा, नरेन्द्र नेगी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकाएं रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, उषा चौधरी, मधुलिका एवं दोनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी और विमला देवी उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें:  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री पूरन चंद्र शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!