
डोईवाला। सभासद मनीष कुमार धीमान ने डोईवाला मुख्य चौक पर अमर शहीद दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा(मूर्ति) स्थापित किए जाने की मांग की है।
सभासद ने नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल कि शहादत देश के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए उनके सम्मान में डोईवाला मुख्य चौक और डोईवाला-खता मार्ग का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। और डोईवाला मुख्य चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।