
देहरादून। रविवार और सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद अभी और बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी शुक्रवार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। जिससे कई इलाकों में बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है।
मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बुधवार और बृहस्पतिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश का अनुमान है।
जबकि शुक्रवार को प्रदेश में कहीं कहीं गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। जबकि मंगलवार को प्रदेश में खासकर पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।