डोईवाला। योग प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी मांगों को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए संगठन बनाएंगे।
योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में तीस हजार से अधिक योग डिप्लोमा/डिग्री धारक लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं। इस बारे में कई बार शिक्षा मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन सरकार उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है।
कहा कि उत्तराखंड के योग प्रशिक्षितों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार पर सकारात्मक दबाव बनाने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षित संगठन उत्तराखंड का गठन किया जा रहा है।
संगठन राज्य के प्रत्येक ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर अपनी कार्यकारिणी बनाएगा, जिसके सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में योग के प्रचार प्रसार के साथ अपनी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों तक पहुंचाएंगे। योगाचार्य चन्द्र शेखर नैथानी, आशीष राणा, ज्योति काला बहुगुणा, स्वाति राणा, वंदना भट्ट, रूची लखेडा, प्रदीप थपलियाल, आशी गुसाईं, आशीष डिमरी उपस्थित रहे।