उत्तराखंड

मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव

उत्तराखंड में मौसम की खराबी के चलते कुछ मतदान केंद्रों पर तय तारीख को चुनाव नहीं हो सकेंगे। ऐसे केंद्रों पर चुनाव आयोग पुनर्मतदान कराएगा, जिन केंद्रों पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाएगा, वहां 28 जुलाई को वोटिंग होगी। यदि 28 जुलाई को भी मतदान नहीं हो सका, तो अंतिम विकल्प के रूप में 30 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैक-टू-बैक तीन अहम बैठकें करने के बाद अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वर्षा जनित आपदाओं की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों पर खास निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी आपदा राहत : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹51 लाख, सीएम धामी ने जताया आभार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!