अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

कोठारी मोहल्ले (जौलीग्रांट) का युवक एयरपोर्ट बाउंड्री के पास घायल, एसडीआरएफ जवान ने पहुंचाया अस्पताल

डोईवाला। कोठारी मोहल्ले (जौलीग्रांट) का एक युवक एयरपोर्ट बाउंड्री के पास घायल हो गया।

जिसे एसडीआरएफ जवान द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया।

घटना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले की है, जहाँ एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगे

रास्ते से घर की तरफ लौट रहे शैलेंद्र मलिक को एक युवक रास्ते पर गिरा हुआ दिखाई दिया।

और साथ ही युवक की स्कूटी भी वही गिरी हुई थी। संभावना है कि युवक अनियंत्रित होकर या

किसी अन्य वाहन की टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गया था।

शैलेन्द्र मलिक द्वारा युवक के निकट जाकर उसकी स्थिति का मुआयना किया गया,

युवक के सिर व मुँह पर गंभीर चोट आई हुई थी। शैलेन्द्र मलिक ने बिना देरी किये वहाँ से

गुजर रहे चौपहिया वाहनों को रोका। एक कार को रुकवाकर उसमें सवार होकर घायल युवक

के साथ मलिक तत्काल हिमालयन अस्पताल पहुँचे व इमरजेंसी में युवक को एडमिट कराया।

युवक को एडमिट कराने के बाद उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी देकर तत्काल अस्पताल बुलवाया गया।

युवक के परिजनों व घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा युवक की जान बचाने के लिये शैलेंद्र

मलिक का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।
घायल युवक:- शुभम भट्ट पुत्र दिनेश भट्ट,

निवासी- कोठारी मोहल्ला, जॉलीग्रांट, देहरादून।

ये भी पढ़ें:  खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, 25 लाख की रकम को हडपने के लिये रची थी हत्या की साजिश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!