उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

आदर्श विधानसभा बनाने को स्थलीय निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने दिए विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने चुनावी छेत्र डोईवाला पहुंचकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद लच्छीवाला गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने डोईवाला में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर भानियावाला में बन रही तहसील भवन, रोडवेज बस अड्डे के साथ लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट और तमाम सड़कों की प्रगति का जायजा लिया। विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लच्छीवाला गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विकास कार्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने सभी विकास योजनाओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के भाजपा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार आदि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सरकार के विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाएं। जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिले।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश, कहा – शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का होगा भव्य निर्माण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!