उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

शत-प्रतिशत रहा होली ऐंजिल और दून भवानी का परीक्षा परिणाम

शिक्षकों ने दी सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं

डोईवाला। सीबीएसई के कक्षा बारहवीं के घोषित परिणाम के अनुसार होली ऐंजिल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेशम माजरी डोईवाला का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

जिसमें कंचन जोशी ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुचिता भाऱद्वाज 91.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान, आयुशी गैरोला ने 90.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अनामिका पाल 88.8 प्रतिशत, नम्रता 88.8 प्रतिशत, सुभाष बगियाल 87 प्रतिशत, आरती रानी 86.8 प्रतिशत, रोहन कुकरेती 86.4 प्रतिशत, मुस्कान 85 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किया व विद्यालय के 84 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के निदेशक देवी प्रसाद बछेती व प्रधानाचार्य पुष्पांजली गौड ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनायें दी हैं।

कक्षा 12वीं सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल, घम्मुवाला, रानीपोखरी के विद्यार्थियो का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमे अनुकृत पुंडीर 96.16 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया, अजय नेगी, 95.66 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे, आरेख चैधरी व अनुज पृकाष ने 93.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और विद्यालय में तीसरा स्थान सुरक्षित किया तथा अरपित मेहर व अक्षित ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान सुरक्षित किया।

परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थीयों में से 12 प्रतिशत विद्यार्थीयों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 20 प्रतिशत विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की, 35 प्रतिशत विद्यार्थीयों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कुल 33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।

ये भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा तोड़ेगी पिछले वर्ष का रिकार्ड, जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की अब तक की बुकिंग आठ करोड़ के पार : महाराज

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!