उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

(डोईवाला कॉलेज) ऑन लाइन चार्ट प्रतियोगिता में नेहा वर्मा को प्रथम स्थान

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक ऑनलाइन चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चार्ट प्रतियोगिता में 2 विषयों पर चार्ट ऑनलाइन जमा करवाए गए। ऑनलाइन चार्ट प्रतियोगिता में 96 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिनमें प्रथम स्थान नेहा वर्मा, द्वितीय स्थान पर दीक्षा ममगाईं एवं गौरव डंडरियाल, तृतीय स्थान पर श्रुति उनियाल एवं रश्मि ममगाईं और सांत्वना पुरस्कार अर्चित गौतम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल के निर्देश पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवायोजन योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा एवं डॉ एसके कुडियाल, डॉक्टर एसपी सती, डॉक्टर एम एस रावत, डॉ आर एस रावत, डॉक्टर एसएस बलूड़ी, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉ वंदना गौड़, डा० प्रतिभा बलूनी, अर्चित गौतम गौरव ,नवनीत रावत, रोहन, दीक्षा, रामेश्वर, नवीन, शोभा देवी, ममता देवी, वृजमोहन, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  परिवहन निगम की 20 टैम्पो ट्रेवलर वाहन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, 100 नई बसें खरीदने का भी ऐलान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!