उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति

पंजाब में Aap को मिली बड़ी जीत लेकिन उत्तराखंड में सूपड़ा साफ

पंजाब में Aap को मिली बड़ी जीत लेकिन उत्तराखंड में सूपड़ा साफ
देहरादून:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में भी अपना झंडा गाड़ दिया है.

पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी आप पार्टी पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी थी पर इस पर्वतीय राज्य में उसके सपने चूर हो गए हैं. 70 विधानसभा सीटों से प्राप्त अब तक के रुझान के मुताबिक आप पार्टी किसी भी सीट पर जीत तो दूर आगे नहीं बढ़ सकी.

खुद आप पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल भारी मतों के अंतर से हार गए हैं, गंगोत्री सीट पर वह तीसरे नंबर पर रहे. कुल मिलाकर उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा करने वाली आप पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जमानत बचाता हुआ नहीं दिख रहा है.

पंजाब में मिल रही बड़ी जीत से अरविंद केजरीवाल भले ही गदगद हो पर उत्तराखंड में आप पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन से केजरीवाल के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फिर गया है.

ये भी पढ़ें:  नानकमत्ता पहुंचे सीएम धामी, करोड़ों रुपये की दी सौगात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!