
देहरादून। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस
के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग कैंप कार्यालय डोईवाला जाकर भानियावाला वार्ड नंबर 10 क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुलिया को सही कराने की मांग की।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पिछले काफी समय से इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण वार्ड नंबर 10 व अन्य वार्डों के लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। स्कूलों के लिए आवाजाही करने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि कई बार तो छोटे व बड़े वाहन इस पुलिया में हो रहे गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए ज्ञापन दिया गया।
पीडब्लूडी के अधिकारी शिवेंद्र इष्टवाल द्वारा बताया गया कि पुलिया का इस्टीमेट शासन को भेजे दो महीने हो गए हैं। उधर संबधित ज्ञापन दिए जाने के कुछ घंटे बाद क्षतिग्रस्त पुलिस की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष यादव, स्वतंत्र बिष्ट, राहुल आर्य, सूरज भट्ट, डॉ शशिकांत भट्ट, रवि चौहान, राज, विमल गोला, कमलेश व आदि लोग मौजूद रहे।