देहरादून। स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत एक दिन एक घंटा श्रमदान के अन्तर्गत एक अक्टूबर 2023 को परियोजना प्रबन्धक इकाई तथा जिला प्रबन्धक इकाई स्वजल देहरादून के संयुक्त तत्वावधान मे देहरादून के रायपुर विकासखंड की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत पाववाला सौडा मे मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/निदेशक स्वजल कमेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा ग्राम प्रधान राखी पंवार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग के किनारो पर वृहद श्रमदान के माध्यम से कूडा एकत्र किया गया, श्रमदान गतिविधियों को शुरू कराते हुए पूर्व ग्राम प्रधान विजय पंवार द्वारा विभिन्न स्थानों पर कूडे की सफाई करने का आह्वान किया जिसमें समस्त ग्रामवासियों तथा स्कूली छात्रों द्वारा श्रमदान के माध्यम से कूडा एकत्र किया गया। निदेशक स्वजल द्वारा अपने सम्बोधन मे कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। इस अवधि मे सम्पूर्ण राज्य मे स्वच्छता के अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी श्रृखंला मे आज प्रधानमंत्री के आहवान पर एक दिन एक घंटा श्रमदान का कार्यक्रम ग्राम पंचायत पाववाला सौडा मे ग्राम प्रधान राखी पंवार की अध्यक्षता में किया जा रहा है। स्वजल और विकास खंड रायपुर के अधिकारियों, ग्राम पंचायत वासियों तथा स्कूल के छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती राखी पंवार के द्वारा सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया, इस दौरान 10 बैग कूडा (80 किलो) को एकत्र कर उसके सुरक्षित निस्तारण हेतु विकासखंड स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई रायपुर को भेजा गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन से श्रीमती हिमाली पेटवाल,सुनील तिवारी, विकास खंड रायपुर से ललित जोशी, मनीष बिष्ट स्वजल सलाहकार विरेंद्र भट्ट, डा. रमेश बडोला, मंजू जोशी, डा. हर्षमण पंत, डा. नीलम पंत, रघुवीर सिंह, राम सिंह, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, पूनम रावत, सीता रावत, आरती बहुगुणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती निर्मला नेगी, मधु रावत, यलमा देवी,विनोद कुमार, करन रावत, अजय रावत, सुनील सिंह, पंकज कुमार, आशुतोष रावत, सुरेन्द्र सिंह, आदेश रावत, सहित अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।