
डोईवाला। युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
युवा कांग्रेस ने हेलमेट पहनो जीवन बचाओ जागरूकता व सुरक्षा अभियान चलाते हुए पुलिस के सहयोग से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट बांटे।
विस अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया चालकों को हेलमेट बांटे गए। चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी द्वारा चैकिंग अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर मनीष यादव प्रदेश सचिव, स्वतंत्र बिष्ट, सावन राठौर, आरिफ अली, साहिल अली, अतुल शर्मा, मनोजपाल, राहुल आर्य, राहुल आर्य, हिमांशु भडाना, अनीस अहमद, वसीम अली, बलविंदर सिंह, सूरज भट्, जपनीत सिंह, बलजीत सिंह, हिमांशु भडाना, बलविंदर सिंह, जपनीत सिंह, बलजीत सिंह, अमन बिस्ट, मनमीत सिंह,अंकित मनवाल, अमित मौर्य, राहुल मौर्, अनुग्रह जेम्स उपस्थित रहे।
कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर
डोईवाला। भानियावाला, नुन्नावाला हरिद्वार हाईवे पर कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज लगी बाइक सवार सड़क पर दूर जाकर गिरा। और बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने आपातकालीन वाहन की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भिजवाया। उधर पुलिस ने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।