![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211013-WA0018.jpg)
डोईवाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डोईवाला नगर का विजयदशमी उत्सव आशीर्वाद वाटिका में सम्पन्न हुआ।
उत्सव में डोईवाला के स्वयंसेवकों, स्थानीय जनों व माता-बहनों ने विजयदशमी उत्सव में शस्त्र पूजन किया व शक्ति की आराधना की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के प्रांत समरसता प्रमुख राजेन्द्र पन्त जी ने कहा कि नवरात्रों व विजयदशमी पर हिन्दू समाज द्वारा शक्ति व पराक्रम की स्तुति की जाती है।
समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह युगों से चली आ रही इस सनातन परंपरा को अपनी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अतर सिंह जी ने की।
इस अवसर पर संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख सम्पूर्णानन्द थपलियाल, नगर कार्यवाह सुभाष कृषाली, बौद्धिक प्रमुख महेश गुप्ता, जिला बाल प्रमुख हरिओम गुप्ता, मनदीप बजाज, उमेद सिंह नेगी, सियाराम गिरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।