
डोईवाला। एक महिला ने दूसरी बैंक कर्मी महिला पर स्कूटी से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
कौशल्या राणा पत्नी रमेश राणा निवासी कांडरवाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 13 अक्टूबर की शाम को जब वह दुकान से दूध लेकर घर आ रही थी तो घर के पास पहुंचते ही एक बैंककर्मी महिला ने उन्हें अपनी स्कूटी से उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो चोटिल हो गई।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में अपना इलाज करवाया। कौशल्या देवी ने कहा है कि बैंककर्मी महिला उन्हें पहले भी टक्कर मारने की कोशिश कर चुकी है। जिससे उन्हें जान-माल का खतरा है। इसलिए उन्होंने इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।