बिग ब्रेकिंग। कुमाऊँ से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ले रहे भाजपाइयों की अहम बैठक

डोईवाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ अन्य भाजपा नेताओं के साथ अहम बैठक ले रहे हैं।
अमित शाह बीती रात 12:34 पर विशेष चार्टड विमान से एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री धामी सहित दर्जन भर से अधिक भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया था।
कुमाऊँ में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से अब से कुछ देर पहले 12:17 बजे जोलीग्रांट पहुंचे। जहां इस समय वो अहम बैठक ले रहे हैं। अमित शाह इस समय मुख्यमंत्री, धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज, उमेश शर्मा काऊ के साथ बैठक ले रहे हैं। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में अगले वर्ष की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं। ऐसे में अमित शाह की एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।