उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

Doiwala hospital का MOU समाप्त करने का अल्टीमेटम हुआ खत्म, अब उग्र हुआ यूकेडी 

डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का अनुबंध निरस्त करने को आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई।

जिसके बाद अब आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है। पिछले 39 दिनों से आंदोलन कर रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने आश्वासन दिया था कि अनुबंध को समाप्त किया जाएगा।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा उन्हें अनुबंध को समाप्त करने का मजबूत आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यूकडी कार्यकर्ता मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह के फैसले पर अडिग हैं।

इधर आंदोलन के संयोजक तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य परमानंद बलोदी अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके अनशन का यह दूसरा दिन था। आंदोलन स्थल पर धरने में आज केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, महेंद्र कोठारी, गिरधारी लाल नैथानी, प्रशांत भट्ट, जगदंबा प्रसाद भट्ट,रमेश तोपवाल, हरीश रावत, राकेश तोपवाल, प्रेम थापा, पेशकार गौतम, संजय डोभाल, प्रमोद डोभाल, करीना भट्ट, अश्वनी राजपूत, महादेव नौटियाल,मीना नौटियाल,जुपला देवी आदि आंदोलनकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल, आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!