डोईवाला। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
बृहस्पतिवार को आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रेणु लांबा ने बड़ोवाला, जौलीग्रांट में कहा कि महिलाओं को लिंग समानता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि महिला व पुरुष अनुपात कम होने से समाज में तमाम तरह की दिक्कतें पेश आती हैं। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं को मतदान में भागीदार बनने का आह्वान भी किया। मातृ शक्ति को अपने मतदान की ताकत समझते हुए आगामी विस चुनाव में पूरे उत्साह से मतदान में भाग लेना चाहिए।
कहा कि मतदान सबका अधिकार है। जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए सभी महिलाओं को मतदान में भाग लेना चाहिए। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मताधिकार का सही प्रयोग किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी लक्ष्मी कोठियाल, सुनीता राणा, कमला, ऊषा, किरण, राधा, रजनी राणा, रजनी रावत, गीता, मधु, राजेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!