डोईवाला। पूर्व मुख्यमन्त्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत कालूवाला में सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना।
सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि डोईवाला मे उप कोषागार खोलने की मांग करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड धारको को निशुल्क ओपीडी और ईलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। और गोल्डन कार्ड धारियों के बिलो का शीघ्र भुगतान किया जाना चाहिए। जो पेंसनर्स कटोती नही कराना चाहते उनको अटल आयुष्मांन कार्ड की सुविधा मिलनी चाहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की बात कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कर्मचारियों के हितों की बात करती है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, बीरेंद्र रौथान, नरेन्द्र सिंह चौहान, डबल सिंह भंडारी, चन्द्रप्रकाश पाल, सन्दीप सोलंकी, प्रवीन पाल, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, देवेश्वरी देवी, फरीदा, शमशाद अंसारी, मदन मोहन, धीरेंद्र सिंह कृषाली, तारा देवी, शिव सिंह, मयंक पुनेठा, नरेन्द्र शर्मा, मंजीत सिंह, आदि अनेक सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!