Dehradun. पर्यावरण व खेती-किसानी के लिहाज से अब तक मौसम मेहरबान रहा है। एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में 9 जनवरी तक कुल 61.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
शनिवार के पूरे दिन बारिश लगने के बाद रविवार को भी रूक-रूककर बारिश होती रही। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से कई स्थानों पर खेतों में खड़ी गन्ने की फसल गिर गई। शीतलहर चलने से लोगों को बुरा हाल रहा। पूरे दिन लोग घरों में दुबककर रजाईयों में घुसे रहे। या आग तापते रहे।
यदि एयरपोर्ट मौसम विभाग के जनवरी माह की बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2017 में 26.8 एमएम, जनवरी 2018 में 27.8 एमएम, जनवरी 2019 में 54.4 एमएम, जनवरी 2020 में 114.0 एमएम, जनवरी 2021 में 22.0 एमएम और जनवरी 2022 में कुल 61.8 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
वहीं किसाने नेता उमेद बोरा ने कहा कि बारिश होने के बाद सुसवा नदी में देहरादून शहर की गंदगी वाला काला पानी आया। जो अपने साथ काफी मात्रा में कचरा भी लेकर आया। कहा कि बारिश के दिनों में सुसवा नदी अपने साथ देहरादून शहर का कूड़ा-करकट व गंदगी लेकर आती है। जो किसानों के खेतों व पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाती है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है। मंगलवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।