उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

तीन दिन में गन्ना भुगतान नहीं होने पर गन्ना सप्लाई बंद करने की चेतावनी

डोईवाला। गन्ने का भुगतान न होने से नाराज होकर संयुक्त किसान मोर्चे से जुड़े किसानों ने अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर मौन धारण कर प्रदर्शन किया।

कोविड नियमों का पालन करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने कहा कि तीन दिन के अंदर यदि गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो किसान गन्ना सप्लाई बन्द करेंगे। धरने में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि डोईवाला गन्ना किसान अभी तक मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न होने के कारण बहुत परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई, शादी विवाह और घर खर्च के अलावा गन्ना की छिलाई व ढुलाई के खर्चों को लेकर किसान आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। और मिल प्रबंधन हाथ पर हाथ थरे बैठा हुआ है।

इन सबके कारण किसान मिल द्वारा किये गए 03 जनवरी के भुगतान की घोषणा का बेसर्बी से इंतजार कर रहा है। जिसमें 03 जनवरी 22 को मिल गेट पर हो रहे किसानों के धरने पर आकर मिल प्रशासन द्वारा तीन दिन के अंदर भुगतान करने का वायदा किया था। जिसको अभी तक पूरा नहीं किया जा सका।

डोईवाला गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल और कृषक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि डोईवाला गन्ना मिल में नए अधिशासी निदेशक की नियुक्ति होने से किसानों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है। क्योंकि उनके पास मिल अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वे ज्यादातर अपना समय जिले में दे रहे हैं। और गन्ना मिल को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिल प्रशासन किसानों को तीन दिन के अन्दर भुगतान नही करता तो किसानों द्वारा गन्ने की सप्लाई बन्द कर दी जाएगी।

किसानों से वार्ता करते हुए गन्ना मिल चीफ इंजीनियर ने एक दो दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया। धरने को सुरेन्द्र सिंह खालसा और गुरदीप सिंह ने भी सम्बोधित किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, गुरपाल सिंह, जसबीर सिंह, उस्मान अली, करेशन सिंह , तेजपाल, मेहताब अली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास हुआ भारी भूस्खलन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!