Dehradun. राज्य की सबसे हॉट सीटों में शूमार डोईवाला में सात निर्दलीयों ने नाम वापसी की है।
इसमें भाजपायुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल का नाम भी शामिल है। इसके अलावा कुल 12 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं। जिनमें भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा, बसपा, यूकेडी और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई भी बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है।
जबकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापसी के दिन कुल सात निर्दलीय प्रत्याशियों सौरभ थपलियाल, कैप्टन आनंद सिंह राणा, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार, अनुष्का मोर्या, रजनी रावत, बीरेंद्र सिंह रावत ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
नाम वापसी के बाद अब 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी। कांग्रेस का प्लस प्वाइंट ये है कि उसका कोई भी बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है। जबकि भाजपा का प्लस प्वाइंट ये है कि वो पार्टी के युमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ का नाम वापसी कराने में सफल रही है। हांलाकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी अभी भी चुनावी मैदान में हैं। जिससे चुनावी मुकाबले के काफी रोचक होने के आसार हैं। दोनों प्रमुख दलों से नए चेहरे यहां चुनावी मैदान में पहली बार चुनावी जंग लड़ेंगे।
कांग्रेस ने डोईवाला से युवा चेहरे और अपने जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। जिनकी पत्नी टीना सिंह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं भाजपा ने पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी और कई राजनैतिक पदों पर रहे बृजभूषण गैरोला को चुनावी मैदान में उतारा है। यूकेडी ने पत्रकार और डोईवाला में पिछले कुछ समय से जनता की आवाज उठा रहे शिव प्रसाद सेमवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
इन सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया अपना नाम वापस
डोईवाला विधान सभा में 7 निर्दलीय प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन वापस लिए। डोईवाला विधानसभा में 19 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें डोईवाला से सौरभ थपलियाल, कैप्टन आनंद सिंह राणा, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार, बीरेंद्र सिंह रावत ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देते हुए अपना नामंकन वापस लिया है। साथ ही 2 निर्दलीय प्रत्याशी अनुषा मौर्या और रजनी रावत ने भी अपना नाम वापस लिया।