उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

Jolly Grant में स्वागत के बाद विधायक के सामने रखी लोगों ने समस्याएं

डोईवाला। प्रचंड जीत के बाद पहली बार जौलीग्रांट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला का स्वागत किया।

 

उनके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी भाजपाईयों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि डोईवाला की जनता ने अपने वोट से दिखा दिया है कि डोईवाला में भाजपा के आसपास भी कोई दूसरा दल नहीं है।

क्योकि भाजपा ने हमेशा डोईवाला में विकास किया है। जिसके दम पर उसे यहां की जनता ने एक बार फिर आर्शीवाद दिया है। डोईवाला विधायक गैरोला ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

 

 

इस अवसर पर राजकुमार पुंडीर, राजपाल सिंह नेगी, सभासद राजेश भट्ट, राकेश डोभाल, अनूप सोलंकी अनिरुद्ध सोलंकी, रोशनलाल कोठियाल, विनय कंडवाल, संपूर्ण सिंह रावत, जयप्रकाश पाल,  उधम सिंह, नरेंद्र नेगी, जयप्रकाश पाल, गोपाल पाल, संजय बिज्लवाण, महेश शर्मा, देवेंद्र सिंधवाल, गोपाल पाल, उदय सिंह पुन्डीर, विनीत मनवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!