देहरादून। डोईवाला में इन दिनों एक लंगड़े हाथी की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं।
शिवालिक श्रेणी के साथ टाईगर रिजर्व पार्क के बीच दूधली रोड पर शांम ढलते ही लंगड़ा जंगली हाथी खेतों के साथ गांव में घुस कर फसलों को नष्ट कर रहा है। यह हाथी पैर से लाचार है। ग्रामीणों में भय बना है।
दूधली रोड पर हर रोज़ आ जाने से राह में चलने वाले वाहनों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी खतरा बना है। ग्रामीणों की वन विभाग के रेंजर से हुई फोन पर वार्ता के अनुसार यह हाथी पैर से लाचार है।
जो कि लगभग पांच साल से जगह जगह क्षेत्र का भ्रमण कर लच्छीवाला बीट के सिमलास चोकी के आस पास देखा जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता उमेद बोरा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि चोट या अन्य कारण से पैर से लाचार हाथी का ईलाज कराया जाय। इसकेे खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाए।