अपराधउत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला में इन स्थानों से अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

झणोंद व लालतप्पड़ से 3 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

Listen to this article

डोईवाला। डोईवाला थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में एएसपी(IPS)/ प्रभारी कोतवाली डोईवाला द्वारा टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा झणोद व लालतप्पड़ से 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करने के अपराध में सीज किया है।

अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी है

पुलिस टीम

 

Si कविंद्र राणा प्रभारी चौकी लालतप्पड़

 कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी

कांस्टेबल हंसराज

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड लोक विरासत का रंगारंग आग़ाज़, नेगी दा, प्रह्लाद दा, किशन, सौरव ने बंधा समा

Related Articles

Back to top button